स्पोर्ट्स डेस्क. ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के किलियन एमबापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी. एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड 3 बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया. अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया.

यह फाइनल किसी उपहार से कम नहीं
पेले ने कहा कि, फुटबॉल ने फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की. मेस्सी ने अपना पहला विश्व कप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे. मेरे प्रिय मित्र एमबापे ने फाइनल में 4 (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए. हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था. मेस्सी ने मैच में 2 गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एमबापे ने दागे.

मोरक्को की सराहना की, माराडोना को याद
पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया. पेले ने लिखा कि बधाई अर्जेंटीना. निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा ‘बेहद दुखद’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरोन अपने देश की फाइनल में हार से बेहद निराश थे लेकिन उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. उन्होंने विश्व कप जीतने के लिए अर्जेंटीना और उसके प्रशंसकों को बधाई भी दी. फाइनल मैच देखने के लिए विशेष रूप से कतर पहुंचे मैकरोन ने कहा कि निश्चित तौर पर हम बेहद दुखी और बहुत निराश हैं. मैकरोन मैच के बाद फ्रांस के खिलाड़ियों से मिले और उन्होंने एमबापे और उनके साथियों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आप सभी ने हम को गौरवान्वित किया है और हम सभी में उत्साह भरा है.

स्पोर्ट्स डेस्क. ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के किलियन एमबापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी. एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड 3 बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया. अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया.

यह फाइनल किसी उपहार से कम नहीं
पेले ने कहा कि, फुटबॉल ने फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की. मेस्सी ने अपना पहला विश्व कप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे. मेरे प्रिय मित्र एमबापे ने फाइनल में 4 (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए. हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था. मेस्सी ने मैच में 2 गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एमबापे ने दागे.

मोरक्को की सराहना की, माराडोना को याद
पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया. पेले ने लिखा कि बधाई अर्जेंटीना. निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा ‘बेहद दुखद’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरोन अपने देश की फाइनल में हार से बेहद निराश थे लेकिन उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. उन्होंने विश्व कप जीतने के लिए अर्जेंटीना और उसके प्रशंसकों को बधाई भी दी. फाइनल मैच देखने के लिए विशेष रूप से कतर पहुंचे मैकरोन ने कहा कि निश्चित तौर पर हम बेहद दुखी और बहुत निराश हैं. मैकरोन मैच के बाद फ्रांस के खिलाड़ियों से मिले और उन्होंने एमबापे और उनके साथियों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आप सभी ने हम को गौरवान्वित किया है और हम सभी में उत्साह भरा है.