रायपुर. छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार को कुल 52 नामांकन फॉर्म बिके. पहले दिन 2 फॉर्म बिके थे. अब दो दिन को मिलाकर कुल 54 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदे हैं. राजनांदगांव विधानसभा में 22 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है. जिलेवार नामांकन फॉर्म खरीदी की पढ़िए रिपोर्ट –

राजनांदगांव जिले में 44 लोगों ने खरीदा नामांकन फॉर्म

जिले में 6 विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दिन कुल 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म लिया. सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशियों ने राजनांदगांव विधानसभा के लिए फार्म लिये. डोंगरगढ के लिए 8, खुज्जी 5,  डोंगरगांव 2,  खैरागढ़ के लिए 6 और  मोहला- मानपुर में 1 नामांकन फॉर्म खरीदा गया.

दंतेवाड़ा में कुल चार नामांकन फॉर्म खरीदा गया

दंतेवाड़ा जिले में अब तक कुल चार फॉर्म बिके हैं. पहले दिन दो और आज दो फॉर्म बिके. और आज के ये दोनों फॉर्म दंतेवाड़ा से मौजूदा विधायक देवती कर्मा और उसके बेटे छबिंद्र कर्मा ने खरीदा है. छबिंद्र कर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर फॉर्म खरीदा. इस पर छबिंद्र कर्मा का कहना है कि अगर मुझे कांग्रेस से टिकट नहीं मिलती तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूगा. वहीं छबिंद्र कर्मा के इस निर्णय से पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कवासी लखमा छबिंद्र कर्मा को मनाने पहुंचे. छबिंद्र कर्मा से मिलने से पहले भूपेश ने कहा था कि हम मना लेंगे. ये पारिवारिक मामला है. हम बातचीत करके सुलझा लेंगे.

बस्तर में पार्टी प्रत्याशियों ने खरीदा फॉर्म!

विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के घोषित और अघोषित प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीदने जिला कार्यालय पहुंचे. बुधवार को कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ अन्य पार्टी के लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है.

नामांकन फॉर्म लेने दूसरे दिन चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वर्तमान विधायक दीपक बैज ने जिला कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म खरीदा. इधर, बीजेपी के संतोष त्रिपाठी ने भी नामांकन फॉर्म खरीद लिया है. आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित जगदलपुर विधानसभा से प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य, चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशी दंतिराम पोयाम और बस्तर विधानसभा से जगमोहन बघेल ने नामांकन फॉर्म खरीदा है.जनता कांग्रेस के संतोष यादव ने भी नामांकन फॉर्म खरीद लिया है.बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी ने फिलहाल उनकी पार्टियों से अभी तक किसी भी प्रत्याशी का नाम का ऐलान नहीं किया है.

भानुप्रतापपुर में 6 फॉर्म खरीदे गए

भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए आज 6 नामांकन फार्म खरीदे गए. विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेंडी,  देवलाल नरेटी, कांग्रेस पार्टी से बीरेश ठाकुर, शिवसेना से श्यामलाल गावड़े, अम्बेडकराइड पार्टी से दुर्गाप्रसाद ठाकुर और रूपधर पुडो ने नामांकन फॉर्म खरीदे.

विधानसभा चुनाव की हर खबर, नामांकन की सभी जानकारी आप तक पहुंचाते रहेगा लल्लूराम डॉट कॉम. दिनभर की राजनीतिक हलचलों से आपको करांगे अवगत. पढ़ते रहिए लल्लूराम डॉट कॉम.