रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का नाम भी अब तय हो गया है. पूर्व विधायक लेखराम साहू के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ से लेखराम साहू और बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम फाइनल कर दिया है.
कल कई दौर की चर्चाओं के बाद ये नाम तय किए गए हैं. आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है, इसलिए आज ही दोनों उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें कि लेखराम साहू कुरुद के पूर्व विधायक और धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं. वे मंत्री अजय चंद्राकर को हरा चुके हैं.
बता दें कि प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में साहू समाज की अच्छी-खासी संख्या है और ये माना जाता रहा है कि साहू समाज का अधिकांश हिस्सा भाजपा के कब्जे में जाता है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर साहू समाज के प्रत्याशी को चुना है.