कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के शहरी हिस्से में एक तेंदुए का आंतक है. बीते एक एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से तेंदुआ रात के वक्त लश्कर इलाके में घुम रहा और जानवरों को अपना शिकार बना रहा है. बावजूद इसके वन विभाग अब तक तेंदुए को पकड़ने में नाकाम सबित हुआ है. वन विभाग के पास तेंदुए के नाम पर केवल उसके फुट प्रिंट और कुछ पुराने सीसीटीवी फुटेज है. ऐसे में लोग दहशत में है.

ग्वालियर में तेंदुए को सीसीटीवी कैमरे में देखे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों की दिनचर्या में बदलाव आ गया है. महिलाएं, बच्चे घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. काम-धंधे वाले लोग भी रात के समय आवागमन करने बच रहे हैं. मोहल्ले में देर रात लगने वाली चौपालें भी बंद हो गई हैं. हालत ये है लोग अपने जानवरों की हिफाजद कर रहे हैं.

मशहूर कॉलेज संचालक के बेटे का मर्डर! निगमकर्मी ने गोली मारकर की हत्या, लेकिन नहीं मिला शव, विधायक समेत बड़ी संख्या में थाने पहुंचे लोग

शहर के लश्कर इलाके की कई कॉलोनियों में तेदुए का मूवमेंट रात के वक्त देखा जा रहा है. जिसको लेकर रहवासी दहशत में है, तो वहीं तेंदुए के पकड़ने के लिए वन विभाग की खाना-पूर्ति कार्रवाई को देख तीन वार्ड 38, 49 और 51 के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया है. डरे-सहमें क्षेत्रवासियों ने तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार सीएम हेल्पलाइन में लगा दी है.

वन विभाग के मुताबिक ग्वालियर के शहरी इलाके में उन्हें एक बार ही रात के वक्त तेंदुआ दिखाई दिया है. उसके बाद सिर्फ अफवाहें आ रही हैं. तेंदुआ उसी रात वापस जंगल की ओर चला गया है. क्योंकि ऐसे जानवर आवासीय क्षेत्र में ज्यादा समय तक नहीं रुकते. वन अमले को तेंदुए के आवासीय क्षेत्र में होने का कोई ताजा इनपुट नहीं मिल रहा. फिर भी वन विभाग की टीम मुनादी कर रही है. वही CM हेल्पलाइन में कई गई शिकायत पर भी काम किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर को हटाया: तहसीलदार पर भी गिरी राज, जानिए क्यों हुई कार्रवाई ?

बहरहाल तेंदुए के शहर के आसपास ही छिपे से होने लोग दहशत में हैं. हालात ये है कि अपने पशुओं को भी घर के बाहर नहीं बांध रहे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी एहितयात बरत रहे हैं. देर रात तक चहल कदमी बने रहने वाले इलाके में सन्नाटा नजर आ रहा है. महिलाएं घर से बाहर निकलने के बजाय छत से ही झांक कर बाहर की स्थिति का जायजा लेने को मजबूर बनी हुई हैं. ऐसे में अब देखना यही है की कब तेंदुए वन विभाग की गिरफ्त में आता है.

बहरहाल तेंदुए के शहर के आसपास ही छिपे होने लोग दहशत में हैं. हालात ये है कि अपने पशुओं को भी घर के बाहर नहीं बांध रहे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी एहितयात बरत रहे हैं. देर रात तक चहल कदमी बने रहने वाले इलाके में सन्नाटा नजर आ रहा है. महिलाएं घर से बाहर निकलने के बजाय छत से ही झांक कर बाहर की स्थिति का जायजा लेने को मजबूर बनी हुई हैं. ऐसे में अब देखना यही है की कब तेंदुए वन विभाग की गिरफ्त में आता है.

MP Weather: मध्यप्रदेश में कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट, नौगांव समेत कई जिलों में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus