रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम ने एक अनोखा अभियान ‘आओ गांधी को ढूंढें’ शुरु किया है. आपके द्वारा भेजी गई प्रविष्ठियां बता रही हैं कि महात्मा गांधी के मूल्यों, उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में जिंदा रखने वालों की प्रदेश में कमी नहीं हैं. रायगड़, बिलासपुर से लेकर कोंडागांव तक गांधी के विचारों को अपने कार्यों के जरिए पहुंचा रहे हैं.

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर परायी जाणे रे‘ के विचारों में रहे बचे महात्मा गांधी के कार्यों को आगे बढ़ाने वालों की प्रविष्ठियां रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, भाटापारा, कोंडागांव, जगदलपुर तक से आई हैं. इनमें कई शख्सियत ऐसे हैं, जिनका कई लोगों ने जिक्र किया है. प्रविष्ठि जमा करने के लिए एक दिन ही शेष है, ऐसे में आप से उम्मीद है कि जिन शख्सियत को आप अपना आदर्श मानते हैं, जो गांधी के विचारों से ओत-प्रोत नजर आते हैं, उनके भी कार्यों को आप हम तक पहुंचाएं, जिन्हें हम एक बड़े वर्ग तक पहुंचा सकें.

 

गांधीवादी विचारों को आगे ले जा रहे लोगों की जानकारी हम तक पहुंचाने की प्रक्रिया बेहद आसान हैं. इमें आप ऐसी शख्सियत की संक्षिप्त जानकारी के साथ मेल या व्हाट्सअप के जरिए अवगत करा सकते हैं.

आप अपनी इंट्री आप 27 अक्टूबर तक इस ई-मेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं.

[email protected]

या फिर इस नंबर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं.

9109121413

फिर बता दें कि आपकी जानकारी के आधार पर प्रदेश भर से ऐसे 10 लोगों का चयन गांधीवादी लोगों की एक ज्यूरी करेगी. फिर ऐसे लोगों को – जो गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं- उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस अभियान में ज्यूरी के सदस्य अपनी ओर से भी नाम सुझा सकते हैं.

आपकी ओर से भेजे गए इंट्री में ये बातें आवश्यक रुप से रहेंगी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

आपके द्वारा नामित व्यक्ति के  काम –