LIC Term Plans News: जीवन बीमा निगम ने दो टर्म एश्योरेंस प्लान को नए फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च किया है. पुराने प्लान को वापस ले लिया है. एलआईसी के ये प्लान टेक टर्म और न्यू जीवन अमर प्लान हैं. दोनों योजनाओं में महिलाओं को विशेष दर दी जा रही है. वहीं, धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों के लिए प्रीमियम दर अलग-अलग तय की गई है.

जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों की जीवन सुरक्षा को लेकर काफी सचेत है इसलिए यह ग्राहकों को हेल्थ टू टर्म इंश्योरेंस प्लान की सुविधा मुहैया करा रही है. इसीलिए एलआईसी ने पुराने प्लान को वापस लेते हुए दो प्लान टेक टर्म और न्यू जीवन अमर प्लान को दोबारा लॉन्च किया है. दोनों योजनाओं में महिलाओं के लिए विशेष दरों की पेशकश की गई है. वहीं, धूम्रपान न करने वालों और धूम्रपान करने वालों के लिए अलग-अलग प्रीमियम दरें तय की गई है.

एलआईसी टेक टर्म प्लान
एलआईसी के अनुसार न्यू टेक टर्म एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यह ऑनलाइन योजना पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. इसके तहत ग्राहकों को दो लाभ विकल्प, लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड चुनने की सुविधा मिलती है.

एलआईसी नई जीवन अमर योजना
एलआईसी का न्यू जीवन अमर एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में बीमित व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.

दोनों प्लान के कुछ प्रमुख फायदे

एकल प्रीमियम, नियमित प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान के बीच चयन करने की सुविधा. पॉलिसी अवधि / प्रीमियम भुगतान अवधि चुनने की सुविधा. किश्तों में लाभ का भुगतान करने का विकल्प भी है. महिलाओं के लिए विशेष दरें है.

इसे भी पढ़ें – चीन में Corona से हाहाकार : 24 घंटे में कोरोना के 4.92 लाख केस, 1374 लोगों की मौत, अस्पतालों में वेटिंग, घर में ही इलाज कराने की सलाह

CG BREAKING : 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिरी कार, 4 लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार

दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल, इस देश ने बनाया कानून

IPL Auction 2023 : आज 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इन स्टार प्लेयरों के लिए होगी पैसों की बौछार…

Top 5 Electric Scooters : ये हैं भारत में मिलने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 KM तक की रेंज