प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अब अच्छी खबर है. पिछले कई दिनों से बंद लिफ्ट ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ की खबर के बाद शुरू हो गई है.
यानी अब तीनों लिफ्ट से यात्री एक से दूसरे प्लेटफार्म में जा सकेंगे. बता दें कि लिफ्ट के बंद होने की खबर गुरूवार देर शाम को ‘लल्लूराम डॉट कॉम‘ ने प्रमुखता से उठाई थी. जिसके बाद रेल अधिकारियों के निर्देश के बाद पुनः एक बार यात्रियों के लिए लिफ्ट शुरू कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट के मेनटेनेंस का शुल्क अदा नहीं किया गया था, जिसके कारण लिफ्ट उक्त ठेकेदार द्वारा बंद कर दी गई थी.
… तो क्या साहब को खुश करने दी ठेकेदार ने गाड़ी ?
रेलवे में लंबे समय से निष्क्रीय माने जाने वाले विजिलेंस के अधिकारियों के लिए एक गुप्त सूचना है. खबर ये है कि रायपुर रेल मंडल के एक बड़े अधिकारी को ठेकेदार ने खुश करने के लिए एक सफेद रंग की गाड़ी दी है. लल्लूराम डॉट कॉम के सूत्र पर भरोसा किया जाए तो ये ठेकेदार मूलतः दुर्ग का बताया जा रहा है. उक्त सफेद रंग की गाड़ी में बड़े-बड़े अक्षरों में ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ है. वैसे साहब की छवि तो बेहद ईमानदार की बनी हुई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका दुर्ग-भिलाई के ठेकेदारों के प्रति दिलेरी दिखाने की जानकारी मिली है और दिलेरी के रास्ते में आने वाले विभिन्न रोड़ों को भी उन्होंने पिछले दिनों साइड (ट्रांसफर) कर दिया है. वैसे साहब इन दिनों ठेकेदारों की काले और सफेद रंग की ही गाड़ी में ज्यादा नजर आ रहे है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है कि ये गाड़ी साहब को गिफ्ट में ठेकेदार ने दी है या अपनी पहुंच का फायदा उठाकर ठेकेदार ने अपनी नई गाड़ी रेलवे में अटैच कर दी और नियम विरूद्ध वो इससे भी पैसे की कमाई कर रहा है.