नई दिल्ली. मई इस बार सुहावने मौसम के मामले में ऐतिहासिक रह सकती है और दूसरी सबसे ठंडी मई हो सकती है. अब तक 30 दिनों का औसत अधिकतम तापमान 36.8 है. यदि मंगलवार को अधिकतम तापमान पूर्वानुमान के अनुसार 34 डिग्री रहता है तो यह दूसरी सबसे ठंडी मई रहेगी. अब तक की सबसे ठंडी मई 1987 में रही थी स साल औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज हुआ था.

मौसम विभाग के मासिक आकलन के अनुसार अधिकतम तापमान को उसके अगले दिन के रेकॉड में जोड़ा जाता है. ऐसे में 30 मई को आने वाले अधिकतम तापमान के आधार

अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 19 डिग्री रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में मई में बीते चार दिनों से बारिश के कुछ स्पैल पड़े हैं. सोमवार सुबह से धूप खिली थी, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद मौसम में बदलाव बारिश हुई. हुआ. बादल छाए और हल्की बारिश हुई. अनुमान के मुताबिक आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी आशंका है. अधिकतम तापमान 34 1 और न्यूनतम 19 डिग्री रह सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. 31 मई को भी येलो अलर्ट है और आंधी-हल्की बारिश की संभावना है.