गया. डुमरिया प्रखंड के मैगरा थानाक्षेत्र में पचमह गांव के लोगों ने एक महिला को जिंदा जला दिया. इसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है है कि महिला डायन थी, जिसे पेट्रोल छिड़ककर जला दिया है. इस खौफनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद पुलिस पैदल ही जान बचाकर भागी. बाद में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस जैसे ही यहां से जान बचाकर भागी वैसे ही लोगों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. पेट्रोल छिड़ककर जलाए जाने के बाद महिला की दर्दनाक मौत हो गई. उसकी पहचान 40 वर्षीय हेमंती देवी पति अर्जुन दास के रूप में हुई है.

महिला के पति ने बताया कि, गांव के ही रहने वाले चंद्रदेव भुइयां के बेटे की एक महीने पहले मौत हो गई थी. उसी मामले में लोगों ने उसकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाया था. बीच में पंचायत बिठाकर हल निकालने की कोशिश की गई, लेकिन बात कुछ बन नहीं सकी. इसके बाद आज फिर दोनों पक्ष के लोगों ने झारखंड के रहने वाले एक ओझा को बुलाया था. पंचायत के लिए चंद्रदेव भुइयां की तरफ से झारखंड के नौडीहा क्षेत्र के ओझा मुन्ना भगत को बुलाया गया था. मुन्ना भगत के इसारे पर महिला को डायन बताते हुए सजा-ए-मौत का फरमान सुनाया गया. जिसके बाद सबी मौजूद लोग महिला पर टूट पड़े.

इसे भी पढ़ें – सूर्यग्रहण को लेकर अंधविश्वास में न पड़े, इससे लोगों को नहीं होती कोई हानि

हालांकि इस, दौरान महिला के परिवार वालों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ छत के रास्ते महिला के घर में घुस गई और महिला को बाल पकड़कर मारते हुए बाहर घसीट लाई. जब महिला अधमरी होकर बेहोश हो गई तो लोगों ने उसको घर के कपड़ों से ढ़ककर उसपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक