रवि गोयल,जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा क्षेत्र के हनुमान धारा में लाइन मरम्मत कार्य के दौरान सहायक लाइनमैन की मौत ने एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर की है. बता दें कि समय से पहले ही लाइन चालू कर देने से करंट लगने से सहायक लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम प्रेम शंकर कश्यप बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि हनुमान धारा क्षेत्र में विद्युत मरम्मत का कार्य चल रहा था जिसमे शाम 4 बजे तक लाइन बंद रखना था मगर समय से पहले ही लाइन चालू कर दी गई जिससे कि मौके पर कार्य कर रहे सहायक लाइनमैन प्रेम शंकर कश्यप करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलसने से उसकी मौत हो गई.

 

वही विद्युत विभाग की इस लापरवाही के बाद आक्रोशित परिजन जमकर हंगामा करते हुए धरने पर बैठे हैं. साथ ही परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियो पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. वही इस घटना के बाद विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बचते दिखाई दे रहे हैं.