Lipstick Shades According Earings: आउटफिट लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन और कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं. लेकिन कई बार ये हमारे लुक के साथ मैच नहीं होते. ऐसे में आप लिपस्टिक के साथ इन्हें मैच करके वियर करें. इससे आपके इयररिंग्स के कलर काफी अच्छे से मैच होते हैं और लुक को परफेक्ट बनाते हैं.

चलिए आपको बताते हैं किस लिपस्टिक कलर के साथ कौन सा इयररिंग्स कलर आप वियर कर सकती हैं.

रेड कलर लिपस्टिक के साथ इयररिंग (Lipstick Shades According Earings)

अगर आप रेड कलर लिपस्टिक लगा रही हैं तो इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में आप ग्रीन और गोल्डन वर्क वाले इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं. ये कलर आपके लुक के साथ काफी अच्छे से मैच करेगा. लेकिन इसके लिए भी आप डार्क कलर को चूज करें ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट कलर रेड लिपस्टिक के साथ अच्छा नहीं लगेगा.

ब्राउन कलर लिपस्टिक के साथ इयररिंग

ब्राउन कलर लिपस्टिक भी लड़कियां लगाना काफी पसंद करती हैं. इसमें भी अलग-अलग शेड आते हैं. ऐसे में अगर आप डार्क ब्राउन कलर को चूज कर रही हैं तो इसके साथ डार्क ग्रे कलर के इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं. ये इस कलर की लिपस्टिक के साथ वियर कर सकती हैं.

पीच लिपस्टिक के साथ इयररिंग

पीच कलर लिपस्टिक आजकल में रोजाना भी लगा लेते हैं. लेकिन आप किसी खास इवेंट पर इसे लगा रही हैं तो इसके साथ आप येलो कलर के इयररिंग्स वियर कर सकती हैं. जिसमें येलो बेस हो साथ में व्हाइट पर्ल या फिर ड्रेस से मैचिंग कलर के पर्ल डिजाइन. इस तरह के इयररिंग्स भी काफी अच्छे लगते हैं और वियर करने के बार लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं.

अब आप अपने इयररिंग्स को लिपस्टिक शेड के हिसाब से भी चूज कर सकती हैं और लुक को खूबसूरत बना सकती हैं. ये दिखने के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव दिखेंगे. इसलिए आपको भी इस हैक्स को भी ट्राई करना चाहिए.