सुशील सलाम,कांकेर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की जेब जरूर काटी जा रही है. दरअसल कांकेर जिले के बाईपास मार्ग पर स्थित सरकारी शराब दुकान में तय रेट से अधिक दर पर शराब बिक रहा है. जिससे शराबी काफी आक्रोशित है. लेकिन इस पर अंकुश लगाने कोई लगाम नहीं कसी जा रही है.

शासकीय शराब दुकानों पर ही एमआरपी से अधिक दाम पर शराब की बिक्री की जा रही है. इससे मदिरा प्रेमियों में नाराजगी है. जिला मुख्यालय में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. लंबे समय से शिकायत देखने को मिल रही है कि शराब दुकान में ग्राहकों से एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचा जा रहा है.

शराब खरीदने पहुंचे अशोक चौरसिया ने बताया कि शराब अधिक मूल्य पर बेची जा रही है. प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है. जम्मू नामक शराब की बोतल पर 80 रुपये प्रिंट है, लेकिन 90 रुपये में बिक्री की जा रही है. ऐसे ही कई शराब को अधिक रेट पर बेच रहे है. उन्होंने बताया कि इसकी आबकारी विभाग से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

बता दें कि इससे पहले कई जिलों में अधिक रेट पर शराब बेचे जाने को लेकर आबकारी विभाग कार्रवाई चुका है. लेकिन अब शराब दुकान में बैठे कर्मचारियों को अधिकारियों से तनिक भर भी डर नहीं है. यही वजह है कि धड़ल्ले से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है.