अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Don’t Worry! ये शहडोल है, यहां प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। जी हां…. ये लाइन शराब की होम डिलीवरी (home delivery of liquor in shahdol) करने वाले शराब ठेकेदारों पर बिलकुल स्टिक बैठती है। शहडोल में शराब ठेकेदार शहर से लेकर गांवों मे शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। जी हां.. किराना समान की तरह अब शराबियों सुविधा अनुसार बाइक पर शराब पहुंचाई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस कार्रवाई के नाम पर आदिवासियों से कच्ची शराब जब्त कर खानापूर्ति कर वाहवाही लूट रही है। वह इस पूरे मामले में पुलिस और आबकारी विभाग मिडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रही है।

BIG BREAKING: श्यामजी स्टील और जेआर इंटरप्राइजेज के गोदामों पर क्राइम ब्रांच का छापा, 19 लाख के पटाखे जब्त

एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) हर दिन बैठक लेकर नशे के खिलाफ कार्रवाई करने अधिकारियों की क्लास ले रहे हैं। बावजूद इसके शहडोल में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां मुख्यमंत्री के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ रही है।

इन क्षेत्रों में खुलेआम शराब की हो रही होम डिलीवरी

शहडोल जिले के अलग-अलग हिस्से में कई शराब ठेकेदारों ने शराब का ठेका ले रखा है। सुबह होते ही बाइक पर शराब रखकर लोगों के घर घर शराब पहुंचा रहे हैं। जिला मुख्यालय समेत जिले के बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई, जयसिहंनगर,ब्यौहारी, देवलोंद, पपौन्ध सहित सीधी थाना क्षेत्र में कुछ शराब ठेकेदार द्वारा देशी शराब दुकान से नियमविरुद्ध अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहे है। जिले के पपौन्ध और सीधी थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बाइक में शराब रखकर होम डिलेवरी की जा रही। इस दौरान पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरिया के सरपंच रामसिया लखेरा ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बाइक शराब लोडकर गांव गांव शराब पहुचाई जाने पर विरोध जताया है। इसी तरह से सीधी थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में भी बाइक पर शराब लोडकर पहुचाए जाने पर ग्रामीणो ने बाइक पर शराब लेकर जा रहे ठेकेदार के कर्मचारियों को रोककर विरोध जताया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो कुछ शख्स बाइक में ढेर सारी अंग्रेजी शराब की बोतलें रखकर डिमांड के अनुसार घर घर पहुंचा रहे हैं।

कॉलेज में मनचले आशिक की पिटाई, VIDEO: छात्रा को हर दिन छेड़ता था आरोपी, कैंपस में पिता ने जमकर कूट दिया, हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा

आदिवासियों से कच्ची शराब जब्त कर, जबकि सरकार से इन्हें सीमित मात्रा में शराब बनाने की छूट

सीएम शिवराज सिंह चौहान के नशे के खिलाफ कड़े रूख के बाद जिले में कच्ची शराब बनाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिले में पुलिस विभाग सबसे एक्टिव है और लगातार आदिवासी गरीबों के घरों में छापा मारकर कच्ची शराब जब्त कर वाहवाही लूट रही। जबकि इन आदिवसियों को सीमित मात्रा में शराब बनाने के सरकार ने छूट दे रखी है। वहीं अंग्रेजी शराब ठेकेदार खुलेआम गली गली बाइक घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं। इन पर पुलिस विभाग और न ही आबकारी विभाग इन पर कार्रवाई कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि शराब ठेकेदारों की यह करतूत उजागर होने के बाद आबकारी विभाग इन पर कार्रवाई कर इसे रोकने में सफल रहती है।

इसी तरह के मामले में टीआई समेत पांच पुलिसकर्मी नप चुके

आपको बता दें कि बीते माह इसी तरह से जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम बाइक पर शराब की होम डिलीवर का मामला सामने आया था। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए ,इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही थी। इस पर तत्कालीन एसपी अवधेश गोस्वामी ने धनपुरी थाना के टीआई समेत पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था।

पति-पत्नी एक्सचेंज पार्टीः नवविवाहिता पार्टी में नहीं हुई शामिल तो पति हर दिन जबरदस्ती करने लगा Unnatural Sex, 50 लाख दहेज के लिए किया प्रताड़ित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus