लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस बार दीपावली से पहले सभी 27.5 लाख राजपत्रित कर्मियों को जुलाई से 30 प्रतिशत डीए-डीआर का भुगतान करने के साथ अराजपत्रित कर्मियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. सरकार दीपावली पर इनको भी बोनस का भुगतान कर रही है.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपया बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया है. सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने पर कुल 1022 करोड़ रुपये व्यय भार आएगा, जिसमें से 639 करोड़ रुपए नकद दिए जाएंगे और 383 करोड़ रुपए कर्मचारियों के जीपीएफ में जमा होंगे.

इसे भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ ने टाटा समूह को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किया आमंत्रित, अगले साल फरवरी में होगा आयोजन…

प्रदेश सरकार ने इसके साथ ही 27.5 लाख कर्मचारियों के डीए-डीआर में भी बढ़ोतरी की है. इसका डीए-डीआर पहली जुलाई से चार प्रतिशत बढ़ाया गया है. अब इनको 38 प्रतिशत डीए-डीआर मिलेगा. इनको बोनस और डीए के भुगतान पर राज्य सरकार पर 1436 करोड़ रुपए का तात्कालिक नकद व्यय भार आएगा.