कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मेडिकल स्टूडेंट्स और शराबियों के बीच विवाद हो गया। मेडिकल हॉस्टल के पीछे मिल्क पार्लर में दारू पार्टी चल रही थी। जिसे रोकने कुछ स्टूडेंट्स पहुंचे तो शराबी उनसे ही भिड़ गए। आरोपी उनके साथ मारपीट कर फरार हो गए। पूरा मामला कंपू थाना क्षेत्र का है।  

PM मोदी ने MP को दी बड़ी सौगात: AIIMS भोपाल में रैन बसेरा के निर्माण का किया वर्चुअल भूमि पूजन, 22 हजार स्क्वायर फुट में 500 कमरों का होगा निर्माण

दरअसल शहर के पुराने JAH के मिल्क पार्लर में आधा दर्जन लोगों की दारू पार्टी चल रही थी। JAH के पीछे ही मेडिकल स्टूडेंट्स का हॉस्टल है। शोर शराबे की आवाज सुनकर उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उन्हें समझाने के लिए GRMC के मेडिकल छात्र पहुंचे तो बदमाशों ने उनसे ही मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं  छात्रों की गाड़ियां भी तोड़ दी और कार से फरार हो गए। 

इमरती देवी का छलका दर्द: अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाया चुनाव हराने का आरोप, कहा- मेरे पीछे दुश्मन इसलिए हारती हूं, ऐसे लोगों को ईश्वर निपटा देता है

मेडिकल स्टूडेंट्स का आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने भी छात्रों के साथ अभद्रता की। इस घटना से खफा जूनियर डॉक्टरों ने चक्का जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि एसपी को इस बारे में बता दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रही बात मिल्क पार्लर की तो उसे हटा दिया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H