Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया. विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 शराब तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा. उनके पास से भारी मात्रा में शराब के साथ-साथ एक बाइक भी जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयभगवान चौधरी और टिंकू कुमार के रूप में हुई है, जो बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव के निवासी हैं.
2 युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि 2 युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. सूचना की पुष्टि होते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चक्की थाना क्षेत्र के निशान सिंह के टोला के पास नाकेबंदी की योजना बनाई. नाकेबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार 2 संदिग्ध युवकों को रोका गया. तलाशी लेने पर उनकी बाइक से 24 बोतल बीयर और 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
बिहार में बेचने की तैयारी
जब्त की गई बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर है, जिसका नंबर BR 03 AC 8945 है. पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे यह शराब उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे और इसे बिहार में बेचने की तैयारी कर रहे थे. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के चलते इस तरह की तस्करी को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है.
मार्गों पर की जा रही विशेष निगरानी
उत्पाद विभाग के अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर पूरी नजर रखी जा रही है और सीमा पार से आने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
उत्पाद विभाग की सराहना की
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और उत्पाद विभाग की सराहना की जा रही है. अधिकारी का कहना है कि शराब तस्करी की रोकथाम के लिए नियमित छापेमारी और गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी पुलिस को किया जा रहा हाईटेक, 50 थाने की पुलिस को उपलब्ध कराया गया फिंगर प्रिंट किट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें