रायपुर। रायपुर नगर निगम अवैध प्लॉटिंग और अवैध कब्ज़ाधारियों को लेकर सख्त नजर आ रहा है. आज एक और अवैध प्लॉटिंग करने वाले पर कार्रवाई हुई है.  दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. वहीं निगम ने 200 अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जे की सूची पुलिस को दी है.

CG BIG BREAKING: 10वीं-12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले पेपर लीक, इस वाट्सएप ग्रुप से लीक हुआ प्रश्नपत्र…

इस पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि फ़िलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया था. 200 मामले दिए हैं. सभी की गिरफ़्तारी होगी.  किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. BJP के सरकार में संरक्षण दी जाती थी. अब कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई हो रही है.

नेतराम चन्द्राकर जोन कमिश्नर जोन क्रमांक – 01 संतोषी नगर पानी टंकी कार्यालय खमतराई रायपुर ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि खमतराई क्षेत्रांतर्गत यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 04 अंतर्गत स्थित प.ह.न. 108/38 भूखण्ड खसरा क्रमांक 537/12 रकबा 0.613 हेक्टेयर है.

इसमें फाफाडीह गंज रायपुर निवासी मनोज पटेल द्वारा नगर निगम रायपुर के बिना अनुमति के छोटे – छोटे टुकड़ों में काटकर अवैध प्लाटिंग किया गया है, जो कि छ.ग. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के धारा 292 (ग) के अधीन दण्डनीय अपराध है. जिस पर आरोपी मनोज पटेल के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 422/21 धारा 292 (ग) छ.ग. नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपी मनोज पटेल की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला