जैसे भारत में मुंशी प्रेमचंद को कलम के सिपाही कहते हैं, उसी प्रकार रूस और पूरी दुनिया में मैक्सिम गोर्की को उपन्यास सम्राट के रूप में जाने जाते हैं. मैक्सिम गोर्की का सन् 1906 में लिखा उपन्यास मां विश्व में चर्चित है. यह उपन्यास दुनिया की बहुत सी भाषाओं में अनुवादित है.
गोर्की का मूल नाम अलिक्सेय मक्सीमविच पेश्कोव है. वह साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए पांच बार नामित भी थे. उन्होंने जो जिंदगी जी उसका अनुभव कलम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया. उन्होंने कभी अपने उपन्यास में काल्पनिक चीजों को जगह नहीं दी, बल्कि हमेशा यर्थात दुनिया की तस्वीर पेश की. मैक्सिम कोर्गी ने जारिस्ट शासन का सार्वजनिक रूप से पूरजोर विरोध किया.
गोर्की की सबसे प्रसिद्ध रचनाएं द लोअर डेप्थ्स (1902), छब्बीस पुरुष और एक लड़की (1899), द सांग ऑफ द स्टॉर्मी पेट्रेल (1901), माई चाइल्डहुड (1913-1914), मदर (1906), समरफोक (1904) और सन ऑफ चिल्ड्रेन (1905) थीं.
गोर्की का जन्म 28 मार्च 1868, रूस के निजनी नोवगोरोड में बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. गोर्की का अर्थ रूसी भाषा में कड़वा होता है. वे रूसी कहानीकार, उपन्यासकार और आत्मकथा लेखक के रूप में ख्याति के शिखर पर पहुंचे. वे क्रांतिकारी विचारधारा के लेखक कहलाए. उनका निधन 18 जून, 1936 को हुआ.
गोर्की ने बचपन से ही जीवन का कड़वा अनुभव देखा. जब वह जब 5 साल के थे तब उनके पिता का हैजा से निधन हो गया. उसकी मां ने जल्द ही पुनर्विवाह कर लिया और उसे उसके नाना-नानी के यहां छोड़ दिया. कोर्की ने अपनी आत्मकथा तीन भागों में लिखी है. पहला भाग ‘मेरा बचपन’ में अपनी बचपन की यादों को सहेजा है. दूसरा भाग ‘जीवन की राहों पर’ में जिंदगी की चुनौतियों को बेहतर ढंग से उन्होंने लिखी है. आत्मकथा की तीसरा भाग ‘मेरा विश्वविद्यालय’ में गोर्की ने दुनिया को एक विश्वविद्यालय के रूप में चित्रित किया है.
मैक्सिम गोर्की बचपन से ही रोटी के लिए संघर्ष करते रहे. कभी कचड़े के ढ़ेर से पालिथीन बीने तो कभी चमार का काम किया. पेट की आग मिटाने के लिए वे दिन में मजदूरी करते तो रात को साहित्य की दुनिया में खो जाते. संघर्ष ने एक गुमनाम व्यक्ति को विश्व के उपन्यास सम्राट बना दिया. साहित्य जगत में उनका नाम अजर-अमर हो गया है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें