दिल्ली। देश के न्यायिक इतिहास में पहली बार हाईकोर्ट की सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट किया गया। ऐसा करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट गुजरात हाईकोर्ट बना।

दरअसल, एक अभिनव प्रयोग में गुजरात हाईकोर्ट में पहली बार कोर्ट की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया गया। यह हाईकोर्ट के इतिहास में पहला मामला होगा जिसमें कोर्ट की सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट किया गया। गुजरात हाईकोर्ट ने घोषणा की थी कि वह सोमवार से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ की कोर्ट की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा। उसी के तहत आज मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के मुकदमों की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई।

गौरतलब है कि देश के सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अदालतों की सुनवाई देखने की अनुमति दी जानी चाहिए। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के उसी फैसले का पालन करते हुए सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट करने का फैसला लिया। अब चीफ जस्टिस की कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद दूसरे जजों की अदालतों की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वैसे ऐसा करने वाला गुजरात हाईकोर्ट देश का पहला हाईकोर्ट बन गया है।