आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। चित्रकोट जलप्रपात एक युवती ने छलांग लगा दी थी, जिसकी लाश कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है. युवती करीब 100 फीट ऊंचाई से वाटरफॉल में छलांग लगाई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लड़की की लगातार तलाश कर रही थी.

मिली जानकारी के पुलिस ने मुताबिक जगदलपुर चित्रकोट जलप्रपात से महिला की बॉडी को बरामद कर डिमरापाल के मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया है. आसपास के ग्रामीणों और कोटवार से पहचान करवाई गई, लेकिन सभी स्थानीय ग्रामीणों ने पहचानने से इनकार कर दिया है.

फिलहाल पुलिस महिला की पहचान के लिए सभी आसपास के ग्रामीणों को फ़ोटो दिखा कर पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही चित्रकोट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

बता दें कि चित्रकोट जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए काफी फेमस है और देश विदेश के लोग यहां पहुंचकर इसके मनमोहक दृश्य का लुत्फ़ उठाते हैं, लेकिन युवती के छलांग लगा देने के कारण इलाके में दहशत का माहौल है.

बजाया जा रहा है कि युवती जलप्रपात के पास पहुंची. कुछ देर तक वाटर फॉल के आसपास घूमती रही फिर नजदीक पहुंच गई. इतने करीब देख वहां तैनात पुलिस जवान और आसपास के लोगों ने उसे मना किया. इससे पहले कि वे रोकते करीब 100 फीट ऊंचाई से युवती ने वाटरफॉल में छलांग लगा दी.

इस दौरान नाविक भी नीचे मौजूद थे, लेकिन वे भी बचा नहीं सके. युवती कौन है, कहां से आई अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पहचान जुटा रही है.

देखिए LIVE VIDEO-