वाराणसी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अंबेडकर हॉस्टल में एलएलएम के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह कानून के छात्र की आत्महत्या की खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी सुना अवाक रह गया.

बुधवार की रात में एक छात्र ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. गुरुवार की सुबह कानून के छात्र की आत्महत्या की खबर आग की तरह फ़ैल गई और जिसने भी सुना अवाक रह गया. बीएचयू के कई पुरातन स्कॉलर यह चर्चा करते मिले कि आखिर ऐसा क्या हो गया है कि बीएचयू के कैम्पस में महीने दो महीने भी नहीं बीत रहा है की, कोई न कोई छात्र मौत चुन ले रहा है. पहले ऐसा बहुत कम होता था.

बहरहाल, बीएचयू प्रशासन ने बताया कि फांसी लगाने वाले छात्र का नाम प्रेम शंकर खरवार है. उसकी उम्र 25 साल बताई रही है. प्रेम शंकर बीएचयू के फैकल्टी ऑफ लॉ में एलएलएम फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. छात्र वर्ष 2021-22 में प्रवेश लिया था. छात्र मौत की खबर उसके परिवार को दे दी गई है. इधर, अपने साथियों के बिछड़ जाने से लॉ फैकल्टी में शोकजनक माहौल है.

इसे भी पढ़ें – एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या : मुख्य आरोपी को फांसी और 3 लोगों को आजीवन कारावास

बता दें कि वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हाल के छह महीनों में कई छात्रों ने आत्महत्या कर ली. 27 जून को बीएचयू आईआईटी के एमटेक छात्र भगवान सिंह (28) ने विश्वेश्वरैया हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी थी. वहीं, 01 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय बीएचयू वाइस प्रिंसिपल ने नौवीं के छात्र मयंक के माता-पिता को स्कूल में अपमानित किए जाने पर वह सुसाइड कर लिया.