बंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने किसानों की कर्जमाफी पर बड़ा ऐलान किया है. चुनावी मुहाने पर खड़े इस राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किसानों के 50,000 रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. इस ऐलान पर बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि हमारी सरकार, विशेषकर कृषक को हमारी नीतियों, नवप्रवर्तन और समर्थन के जरिए सक्षम बनाने के लिए वचनबद्ध है.

 ये फायदा राज्य के सभी उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने 20 जून तक सहकारी बैंकों से कर्ज लिया है. इससे राज्यभर के सवा बाइस लाख किसान लाभांवित होंगे. हांलाकि इससे सरकारी खजाने पर 8,165 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

 इस मौके पर सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि जिन किसानों ने वाणिज्यिक बैंकों से कर्जा लिया है. उनका कर्ज़ भी माफ करें. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2 लाख तक का कर्जा माफ कर दिया था. गौतलब है कि देश भर में कर्ज़ माफी पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस इन आंदोलनकारी किसानों के साथ है.