सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ की महिलाओं ने आज रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थिति धरना स्थल से आंखों पर काली पट्टी बांध कर सरकार के विरोध में रैली निकाली. इस दौरान आंदोलनकारी महिलाओं ने अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की. दरअसल,  21 जुलाई से शिक्षक संघ के परिवारजन आंदोलनरत है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला. इससे आहत होकर आंखों में काली पट्टी बांधकर विरोध किया.

दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि आज हमने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया. काफी समय से आंदोलनरत है पर सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. हम अंधी और बहरी सरकार को जगाना चाहते हैं. सरकार को चाहिए कि सभी को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करें. सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति हो रही है उसी तरह हमारे साथ भी न्याय करें.

गौरतलब है कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा पत्नियां व बेटियां काफी लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही है, लेकिन अब तक उनकी मांगे नहीं सुनी गई है, जिससे महिलाएं परेशान नजर आ रही है. काफी समय से धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने रायपुर के बूढ़ा तालाब से आंखों पर पट्टी बांध कर स्मार्ट सिटी के दफ्तर तक प्रदर्शन किया, जहां इन महिलाओं के साथ पुलिस की झूमाझटकी भी हुई. इस दौरान कुछ महिलाओं की तबीयत भी खराब हो गई.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus