शिवा यादव, सुकमा। जिले में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 2012 के तत्कालीन कलेक्टर के अपहरण में शामिल था.

इसे भी पढ़े- वकील की पत्नी प्रेमी डॉक्टर से फरार मामले में आया नया मोड़, पत्नी पहुंची थाने, लगाया यह आरोप 

जिला पुलिस द्वारा पूना नर्कोम अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत फोर्स बड़ेसट्टी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सली रवा गंगा की गिरफ्तारी की गई. इसकी पुष्टि एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने की है.

इसे भी पढ़े- कलम बंद मशाल उठा आंदोलन : 3 सितंबर के आंदोलन की बनी रणनीति, सरकार से करेंगे ये 14 सूत्रीय मांग 

नक्सली रवा गंगा संगठन में मिलिशिया सदस्य, एलओएस सदस्य, मिलिशिया डिप्टी कमांडर व वर्तमान में डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था.

इसे भी पढ़े- पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश के तीन आतंकवादी ढेर …

केरलापाल के मंझिपारा के पास कलेक्टर अपहरण , 2013 में विधानसभा मतदान दल पर आईईडी विस्फोट सहित विभिन्न घटनाओं में शामिल था. उसके खिलाफ फुलबगड़ी थाना में कई मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़े- PSC के आरक्षण नियम पर मचा बवाल, अभ्यार्थियों ने कहा- सभी विषय के परीक्षार्थियों को नुकसान, हाईकोर्ट में लगाई याचिका 

Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities