जशपुर: खुले आसमान के नीचे प्रसव होने के मामले में 12 घंटे के भीतर जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी गई है । इस संबंध में जशपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एल तिवारी ने बताया कि इस मामले में प्रसूता संपति बाई, उसकी ननद ,गांव के सरपंच सहित कुछ ग्रामीणों के बयान लिए गए हैं । बयान में यह बताया गया है कि प्रसव के दिन प्रसव कराने संपत्ति बाई उपस्वास्थ्य केंद्र घुघरी आयी थी। उस समय यहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ बन्दना लकड़ा रविवार होने के चलते पूजा पाठ करने थोड़े समय के लिए चर्च गयी थी और जैसे ही उसे फोंन पर पता चला कि उसके उपस्वास्थ्य केंद्र में संपत्ति बाई प्रसव पीड़ा से कराह रही है,वह तुरंत अपने केंद्र पहुची.. हांलाकि तब तक प्रसव हो चुका था।
प्रसव के बाद नर्स बन्दना लकड़ा तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र पहुची और प्रसूता को केंद्र में भर्ती किया और आवश्यक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया । सीएमएचओ तिवारी ने बताया कि खुले आसमान में प्रसव होना असाधारण घटना है,लेकिन कारण जो भी हो, इस मामले में आला अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है ।गौरतलब है कि बगीचा के घुघरी उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आयी महिला संपत्ति बाई ने रविवार की सुबह खुले आसमान में बच्चे को जन्म दिया था और कलेक्टर जशपुर ने इस पुरे मामले में जांच के आदेश दिए थे ।इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था । बहरहाल 12 घण्टे के भीतर इस मामले में जांच रिपोर्ट आ गयी और देखना यह है कि इस मामले में कार्यवाही का गाज किस पर और कब गिरता है।