रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक किए गए लॉक डाउन की वजह से सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के भी कार्यालयों में तालाबंदी रहेगी.

 

प्रधान कार्यालय आयुक्त केंद्रीय कर की ओर से जारी आदेश में सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के रायपुर सहित तमाम संबंधित कार्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि, इन कार्यालयों में पदस्थ तमाम अधिकारियों और कर्मचारी घर से काम करेंगे, इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वे मोबाइल या फोन के जरिए कार्यालय के संपर्क में बने रहेंगे. आदेश में संबंधित अधिकारी की सहमति के बिना किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को छुट्टी या स्थान छोड़ने की इजाजत नहीं दी गई है.

करदाताओं को मिली बड़ी राहत सेट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एण्ड कस्टम की ओर से कोरोना वायरस के खतरे की वजह से जीएसटी अदा करने वाले करदाताओं को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में जमा किए जाने वाले फार्म जीएसजीआर-3बी की 7 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है.

इसके अलावा वर्ष 2018-19 के लिए फार्म जीएसजीआर-9 के जरिए भरने वाले वार्षिक रिटर्न और रिकांसिलेशन स्टेटमेंट की तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है. कंपोजिशन स्कीम की भी तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया है.