मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित जेपी अस्पताल में मरीजों के लिए लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ये कदम उठाया गया है। अधीक्षक डा. राकेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को लाकर, प्रेयर रूम सहित 11 सुविधाएं शुरू करने के निर्देश दिए है।

सुमित्रा महाजन को कांग्रेस से मिलेगा लोकसभा टिकट ! चुनाव में प्रत्याशी बनाने मिला निमंत्रण, कहा- ताई को बीजेपी ने किया साइड लाइन

जयप्रकाश अस्पताल प्रबंधन जल्द ही अपने अस्पताल में लॉकर सुविधा लेकर आ रहा है। इससे मरीजों को अपना सामान चोरी होने की चिंता नहीं सताएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी वाडों में लौकर सिस्टम लगाया जा रहा है। इनमें मरीज अपना सामान रख सकेंगे। अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधीक्षक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को लौकर, प्रेयर रूम सहित 11 सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 1 लाख से अधिक युवाओं को दी नौकरी की सौगात, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 603 को दिया नियुक्ति पत्र

जानकारी के अनुसार जीपी अस्पताल में रोजाना 2 हजार से ज्यादा मरीज और उनके परिजन पहुंचते हैं। ओपीडी से लेकर आईपीडी इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीजों के साथ आने-वाले परिजनों के लिए अस्पताल में बैठने के लिए वेटिंग हॉल आदि सुविधाएं मौजूद है। जेपी अस्पताल पर हमेशा चोरों की नजर बनी रहती है। बीते दिनों में यहां से केवल मोबाइल चोरी के अलावा, लोहे की खिड़की, ग्रिल तक उखाड़ कर ले गए थे। इतना ही नहीं अभी हाल ही में अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मरीज का मोबाइल चोरी करते हुए अस्पताल का कर्मचारी दिखाई दिया था। चोरी की वारदात को रोकने के लिए कैमरा की संख्या बढ़ाने के साथ लॉकर सुविधा शुरू की जा रही है।

ये मिलेगी सुविधा

  • सभी वेटिंग एरियाज में एयर कंडीशनर होंग।
  • आईसीयू में मौजूद हर एक बेड के हिसाब से एक बेसिक अटेंडेड चेयर कम बेड लगाई जाएगी।
  • मरीज और तीमारदारों के लिए लॉकर्स की सुविधा होगी।
  • पीने के पानी की व्यवस्थाएं की जाएगी।
  • नहाने की व्यवस्था के साथ मेल और फीमेल शौचालय की सुविधा दी जाएगी।
  • हेल्दी स्नैक्स और पैकेज्ड पदार्थ की सुविधा दी जाएगी।
  • मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग प्वाइंट्स।
  • कई धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कक्ष लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ इंटरकॉम सुविधा।
  • सीसीटीवी कैमरा और एंट्री वह एग्जिट पर सिक्योरिटी गार्ड।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H