शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले सभी 6 नेताओं को बीजेपी ने टिकट दिया है. रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति से, सुधीर शर्मा को धर्मशाला से, राजिंदर राणा को सुजानपुर से, इंद्र दत्त लखनपाल को बड़सर से, चैतन्य शर्मा को गगरेट से और देविंदर कुमार (भुट्टो) को कुटलैहड़ से पार्टी ने टिकट दिया है.

ये सभी नेता 23 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे. राज्यसभा चुनाव में इन नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके बाद बजट सत्र के दौरान सदन से गैर मौजूद रहे. स्पीकर ने इस मामले में कांग्रेस की याचिका पर सभी 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया.

इसके बाद से ही इन नेताओं के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. 1 जून को होना है मतदान हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों के साथ 6 सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होना है. भाजपा ने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए भी अपने सभी 4 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सभी प्रत्याशी जल्द ही प्रचार के लिए मैदान में भी उतरने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी 4 जून को आएंगे. धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा और गगरेट से प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस सरकार में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, अब उपचुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.