Lok Sabha Election 2024: रायपुर. मथुरा लोकसभा सीट से लगातार दो बार की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांधकर सभी को चौंका दिया है. हेमा ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छे इंसान हैं. जब वह यूपी के मुख्यमंत्री थे तब मैंने मथुरा के लिए जो भी मांगा उन्होंने दिया. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. बातचीत के दौरान जब हेमा से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं उनके बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानती. बॉलीवुड अदाकारा ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश की तरह मुलायम सिंह यादव ने भी मेरे लिए बहुत कुछ किया. दोनों नेताओं के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैं विपक्ष के नेताओं में सबसे ज्यादा सम्मान मुलायम और अखिलेश का करती हूं. मैंने मधुरा के लिए जो मांगा, उन्होंने दिया.

BJP विधायक ने पार्टी छोड़ी

लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में दल बदल की सियासत जारी है. कांग्रेस के कई सीनियर लीडर्स से लेकर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को पहली बार मऊगंज से पूर्व विधायक लक्षमण तिवारी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. रविवार को उन्होंने भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की थी. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है. वे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बनाई पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी (भाजश) से रीवा जिले की मऊगंज सीट से विधायक रह चुके हैं.

धर्मवीर गांधी कांग्रेस में शामिल

पंजाब के पटियाला से आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए, धर्मवीर के पटियाला सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. गांधी ने 2014 में आप के उम्मीदवार के रूप में परनीत कौर को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था. पेशे से चिकित्सक गांधी ने 2016 में आप छोड़ कर अपना खुद का दल ‘नवां पंजाब पार्टी’ बनाया. उन्होंने सोमवार को इस दल का कांग्रेस में विलय कर दिया. पार्टी नेता पवन खेड़ा और पंजाब के प्रभारी देवेन्द्र यादव, कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने गांधी का पार्टी में स्वागत किया.

घोष और सुप्रिया को फटकार

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने महिलाओं की गरिमा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सोमवार को भाजपा नेता दिलीप घोष और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को फटकार लगाई. घोष ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और श्रीनेत ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आयोग ने कहा कि वह आश्वस्त है कि दोनों नेताओं ने निम्न स्तर का व्यक्तिगत हमला किया और यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है. उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. आयोग द्वारा इन दोनों नेताओं के चुनाव संबंधी संवाद पर विशेष और अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी. आयोग के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र में संवाद करते समय सावधानी बरतने और ऐसी किसी भी अपमानजनक टिप्पणी और आचार संहिता के दिशानिर्देशों के उल्लंघन से बचने के लिए अपने पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाने के वास्ते चेतावनी नोटिस की एक प्रति उनके संबंधित पार्टी प्रमुखों को भी भेजी जा रही है.