Vastu Tips For Matka : घर में रखी जाने वाली हर वस्तु का संबंध वास्तु से होता है. वास्तु के हिसाब से चीजों को रखने पर शुभ संकेत मिलते हैं, वहीं इसका उल्लंघन करने पर कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ठीक ऐसे ही घर में रखा हुआ मटका भी वास्तु से जुड़ा होता है.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में मटका रखना शुभ होता है और कई प्रकार के लाभ भी पहुंचाता है, लेकिन यह पूर्णतः इस बात पर निर्भर करता है कि घर में मटका कहां रखा है. आज हम आपको बताएंगे कि घर की किस दिशा में मटका रखना चाहिए और क्या है इसके पीछे का महत्व.

घर में कहां रखें मटका?

1-वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि घर की उत्तर दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है. ऐसे में घर की उत्तर दिशा में मटका रखना चाहिए. घर की उत्तर दिशा में मटका रखने से सभी देवी और देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

2-इसके अलावा, मटके को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में उत्तर दिशा में मटका रखने से धन अलाभ के भी योग बनेंगे. उत्तर दिशा कुबेर देव की मानी जाती है. इस दिशा में मटका रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

3-वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा के अलावा पूर्व दिशा में भी मटका रखना शुभ होता है. पूर्व दिशा सूर्य की होती है और सूर्य को भाग्य का प्रतीक माना जाता है. पूर्व दिशा में मटका रखने से भाग्य का साथ मिलता है. साथ ही सूर्य की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है.

4-जितना जरूरी मटका रखने की दिशा है उतना ही जरूरी है उसे रखने का तरीका. आप जिस भी दिशा में मटका रख रहे हैं मटके को सीधा सतह पर कभी नहीं रखना चाहिए.

5-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मटके को हमेशा किसी न किसी चीज के ऊपर ही रखना चाहिए. इससे मटके का शुभ प्रभाव घर में बेहतर तौर पर संचारित हो पाता है और नकारात्मक ऊर्जा भी घर से हमेशा के लिए चली जाती है.