शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही बीजेपी की बीते दो चरणों में हुए मतदान ने धड़कने बढ़ा दी है। हर बूथ पर 370 नए वोट के साथ 51 प्रतिशत मतदान का केंद्रीय संगठन से मिला लक्ष्य भी अधूरा नजर आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 12 मंत्रियों के क्षेत्र में 8.5 फीसदी तक कम मतदान हुआ। बीते दो दिनों में बैठकों में हुए विचार मंथन के बाद अब तीसरे चरण के लिए नया प्लान तैयार किया है। नए प्लान के तहत तीसरे चरण में नया प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए विभागीय से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को झोंका जाएगा।
संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी, मंत्री से लेकर विधायक अपने क्षेत्र के बूथ प्रभारियों से मतदान के दिन कॉलिंग करेंगे। साथ ही पार्षदों को भी मतदान पर्ची के हिसाब से संबंधित मतदाताओं तक घर-घर पहुंचना होगा। इसका पूरा खाका भी मतदान के हर घंटे तैयार होगा। दरअसल, मतदाताओं को घरों से मतदान के लिए निकालने चैन सिस्टम को मजबूत किया गया है। सबसे ज्यादा जोर ग्रामीण क्षेत्रें में होगा।
प्लान को लेकर बीजेपी नेता अजय सिंह यादव ने बताया कि बीते दो चरणों में मतदान का प्रतिशत कुछ कारणों कम जरूर हुआ, लेकिन 70 फीसदी वोट बीजेपी को ही मिले। अब नई रणनीति के तहत लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता काम करेगा। प्रयास यही है कि देश की जनता देश हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान करे। लिहाजा सक्रियता पहले से ज्यादा बढ़ाई गई है।
उधर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा फर्जी बातें करती है। कम मतदान होने का मतलब यह है कि जनता अब बीजेपी के विरोध में है। अमित शाह ने दो टूक शब्दों में इस बात कि नसीहत दी थी कि यदि कम मतदान हुआ तो मंत्री पद जाएगा। यह भी बात हवा की तरह दिखाई देगी। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी जो कहती है वह कभी नहीं करती। लिहाजा जनता तो दूर बल्कि बीजेपी का कार्यकर्ता ही अब पार्टी के पक्ष में काम नहीं कर रही है। बीजेपी के दावों की थोड़ी बहुत बची हवा भी परिणामों के साथ निकल जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक