शिखिल ब्योहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में शुरुआती चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 543 सीटों पर तारीखों की घोषणा कर दी है। इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात लोक सभा चुनाव का बिगुल आधिकारिक रूप से बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है और इसी दिन छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है। मैं पूरे प्रदेश और छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि अब समय बहुत कम बचा है, इसलिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से चुनाव कार्य में लग जाएं।

Lok Sabha Election Date 2024: MP में चार चरणों में होंगे मतदान, आपके इलाके में कब पड़ेंगे वोट ? जानें पूरा शेड्यूल

आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कमलनाथ ने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी ने देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा के लिए जो-जो काम किए हैं, उनको जनता के सामने लेकर जाए और कांग्रेस पार्टी के वादों को स्पष्ट शब्दों में पूरे उत्साह के साथ जनता के सामने रखें। आप सबकी संगठित और सामूहिक शक्ति से कांग्रेस पार्टी आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयश्री प्राप्त करेगी। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।

लोकसभा चुनाव 2024: तारीखों के ऐलान के बाद डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- पूरी 29 सीट जीतेंगे, वीडी शर्मा बोले- MP बनेगा जीत का इतिहास

शिवराज बोले- 400 पार जाएगी NDA

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 370 और एनडीए 400 पार जाएगी। एनडीए को विशाल-विराट बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे। अब तक के न्यूनतम वोट और न्यूनतम सीट कांग्रेस को मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H