शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। गुना सीट से राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। दमोह लोकसभा सीट से तरवार सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को मौका मिला हैं। पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha Elections First Phase: MP की 6 सीटों पर 113 नेता मैदान में, 5 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का सीधा मुकाबला तो एक पर त्रिकोणीय समीकरण

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अब तक 25 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल, भिंड से फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, बैतूल से रामू टेकाम, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुबेल, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, खरगोन से पोरलाल खरते, सागर से गुड्डू राजा बुंदेला का नाम पहले ही घोषित किया जा चुका हैं।

ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीट पर सस्पेंस बरकरार

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सरस्वार, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय कांति बम को टिकट दिया गया हैं। वहीं ग्वालियर, मुरैना और खंडवा लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा है। इन तीनों सीट पर सस्पेंस बरकरार है।

Special Report: लोकसभा चुनाव से पहले दबबदल का खेल जारी, पार्टी बदलना किन नेताओं के लिए रहा फायदे का सौदा ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H