Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voiting percentage: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण के लिए आज सोमवार (13 मई, 2024) को मतदान हो रहा है. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर भी मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग (Phase 4 Voiting percentage) का आंकड़ा जारी कर दिया है. 11 बजे तक प्रदेश में 32.38% मतदान हुआ है.
11 बजे तक 32.38% हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के 16 जिलों के 18,007 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 32.38% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.
सबसे ज्यादा उज्जैन तो सबसे कम इंदौर में वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान देवास में 35.83 प्रतिशत हुआ है. जबकि सबसे कम इंदौर में 25.01 फीसदी मतदान हुआ है. देवास के बाद उज्जैन दूसरे नंबर पर 34.25, मंदसौर में 34.12, रतलाम में 34.04, धार में 32.62, खरगोन में 33.52, जबकि खंडवा में 31.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जानें प्रदेशवार आंकड़े
वहीं प्रदेशवार आंकड़ो की बात करें तो पंश्चिम बंगाल में 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल- 32.78 फीसदी, मध्य प्रदेश- 32.38 फीसदी, झारखंड- 27.40 फीसदी, यूपी- 27.12% फीसदी, बिहार- 22.54 फीसदी, तेलंगाना- 24.31 फीसदी, ओडिशा- 23.28 फीसदी, आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी, महाराष्ट्र- 17.51 फीसदी, जम्मू-कश्मीर- 14.94% फीसदी मतदान हुआ है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक