इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में पहले चरण में मतदान प्रतिशत में काफी गिरावट देखी गई थी। इस वजह से आगामी 26 अप्रैल को मतदान में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी और उच्च मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अभियान में जुटे अधिकारी अनेक तरह के जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में नर्मदापुरम के तवा रेसोर्ट को मतदान के दूसरे चरण के दौरान यानी 26 अप्रैल को मतदान केंद्र में तब्दील कर दिया जाएगा। इस दौरान पीठासीन अधिकारी रेसोर्ट के मैनजर और वेटर मतदानकर्मी बनेंगे।

‘शिवराज सिंह को मैं अपने साथ ले जाना चाहता हूं…’, PM मोदी ने ऐसा क्या कहा कि तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मैदान, देखिए Video

तवा रेसोर्ट को बनाया जा रहा मतदान केंद्र

इटारसी के पर्यटक स्थल तवाडेम पर स्थित तवा रेसोर्ट को मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। रेसोर्ट के मैनेजर पीठासीन अधिकारी और वेटर मतदानकर्मी की तरह नजर आएंगे। रेसोर्ट में आने वाले पर्यटकों को चुनाव मैन्यू कार्ड के अनुसार भोजन परोसा जायेगा ताकि पर्यटक अपने मित्रों और परिजनों को मतदान का महत्व इस नवाचार के तहत बता सकें और मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

‘सैयां तुमई बैंक में जाओ, मोदी के रुपया ले आओ…’ इस गायक ने PM MODI की योजनाओं का बुंदेली में किया बखान, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

मतदान केंद्र पर आने वाले दूल्हा, दुल्हनों का मतदान के बाद किया जाएगा मुंह मीठा

इटारसी एसटीएम टी प्रतीक राव की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिये एक बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है पर्यटक स्थल तवाडेम जहां तवा रेसोर्ट 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र की तरह दिखाई देगा। वहीं दूसरा नवाचार यह किया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर आने वाले दूल्हा, दुल्हनों का मतदान के बाद मुंह मीठा किया जाएगा। इसके साथ ही नव विवाहित जोड़े को उपहार देने की योजना भी बनाई गई है।

श्मशान घाट में रात में लाख के बन जाएंगे करोड़ों: सफेद साड़ी वाली की जाल में फंसी महिलाएं, 100 गुना पैसा बनाने की चाह में गंवा बैठी लाखों रुपए

डेेमाक्रेसी दाल तड़का, वोटर्स तवा रोटी, इलेक्शन ग्रीन सलाद

तवा बांध पर संचालित मप्र पर्यटन निगम के तवा रिसोर्ट में चुनाव आधारित खाने के मेन्यू की सूची जारी की गई है, जिसमें निर्वाचन संबंधी गतिविधि आधारित व्यंजनों के नाम दिए गए हैं जैसे डेेमाक्रेसी दाल तड़का, वोटर्स तवा रोटी, इलेक्शन ग्रीन सलाद एवं जो भी पर्यटक रिसोर्ट में पधार रहे हैं उनको निर्वाचन संबंधी जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है।

सेल्फी पॉइंट पर महिला बाल विकास की महिलाओं ने बनाई सुंदर रंगोली

एसडीएम टी प्रतीक राव ने बताया कि जिले में सौ फीसदी मतदान हो, इसको लेकर चुनाव कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर घर-घर पीले चावल डाल रही हैं।इसके साथ ही इटारसी के तालाब स्थित सेल्फी पॉइंट पर महिला बाल विकास की महिलाओं ने मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने सुंदर रंगोली बनाई है।

PM मोदी 27 अप्रैल को आएंगे धार: चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, डिप्टी सीएम देवड़ा ने तैयारियों का लिया जायजा 

26 अप्रैल को कई सारे वैवाहिक कार्यक्रम

एसडीएम ने आगे बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 26 अप्रैल को बहुत सारे वैवाहिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए सभी रेसोर्ट और शादी हॉल संचालकों से कहा गया है कि रेसोर्ट और शादी हाल में आने वाले स्थानीय दूल्हा-दुल्हनों के साथ उनके परिजनों को उनके मतदान केंद्र पर भेजकर उनसे मतदान कराएं।

इसके अलावा पलिंग बूथ पर पहुंचने वाले दूल्हा-दुल्हनों को मतदान करने से पहले उनका मिठाई से मुंह मीठा कराया जायेगा, और वोटिंग के बाद उन्हें उपहार भी दिया जायेगा दूल्हे और दुल्हनों को उपहार भी दिया जाएगा जिनका मतदान केंद्र अनुविभाग इटारसी में होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H