शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण के चुनाव के सभी प्रत्याशियों का ब्यौरा जारी कर दिया गया है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार 17 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं 83 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं।
ADR की रिपोर्ट में प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का खुलासा हुआ है। दूसरे चरण में बीजेपी के 33 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं कांग्रेस के 20 फीसदी प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले दर्ज है।
5 उम्मीदवारों पर गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार 80 में से 9 (11 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है। 5 उम्मीदवारों (6 प्रतिशत) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एक उम्मीदवार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। कांग्रेस के एक प्रत्याशी पर आपराधिक मामला दर्ज है।
सबसे अमीर कांग्रेस के ये प्रत्याशी
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस के संजय शर्मा हैं।नर्मदापुरम (होशंगाबाद) लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने 232 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। दूसरे पर नंबर पर कांग्रेस की नीलम मिश्रा हैं, जिन्होंने 34 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। बीजेपी के सतना प्रत्याशी गणेश सिंह की संपत्ति 9 करोड़ रुपये है।
दूसरे चरण के चुनाव में 26 प्रत्याशी करोड़पति
दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं बीजेपी के 83 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। कुल 80 उम्मीदवारों में 26 प्रत्याशी करोड़पति हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में 6 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक