शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच वार-पलटवार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। सागर जिले के नरयावली थाने के सामने पोस्टर लगे हुए मिले। जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है।

पोस्टर में लिखा गया है कि भाजपा के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें।पोस्टर के नीचे यह भी लिखा गया है कि ‘आदेश अनुसार, समस्त स्टाफ, नरयावली थाना, मध्य प्रदेश।’

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में अश्लील वीडियो की एंट्रीः बीजेपी प्रत्याशी का कथित Video वायरल, BJP बोली- फर्जी- कूटरचित सीडी बनवाना कमलनाथ का मॉडल

पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग

नरयावली में थाने के सामने मंदिर और कई जगह पर ऐसे पोस्टर लगे हुए मिले।जिसमें लिखा गया है कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि भाजपा के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें। पोस्टर सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है वहीं पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H