अमित पांडेय, सीधी। लोकसभा सीट में भाजपा कांग्रेस ही नहीं बल्कि अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है। समीकरण के हिसाब से बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरा डॉ राजेश मिश्रा पर दाव खेला तो कांग्रेस ने ओबीसी चेहरे से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। दूसरी तरफ भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज होकर क्षत्रिय समुदाय के अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ाने की ताल ठोक दी है। उन्होंने अनौपचारिक रूप से पर्चा दाखिल कर दिया है। अब सीधी लोकसभा सीट में भाजपा, कांग्रेस, गोंडवाना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई दे रहा है।

मध्य प्रदेश के विंध्य का सीधी जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। यह के चुनाव में एसटी, एससी, ओबीसी, बोटर चुनाव में अहम कड़ी माने जाते है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में ब्राह्मण वर्ग का अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलता है। सीधी सीट पर लगातार 3 बार से भाजपा कब्जा जमाए हुए है, लेकिन इस बार देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने नया प्रयोग कर नए प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा को मैदान में उतार सबको हैरान कर दिया है।

Special Report: दोस्त बने दुश्मन, जिन्‍हें जिताने के लिए करते थे प्रचार, अब उन्हें हराने के लिए करनी पड़ेगी मेहनत, कांग्रेस से BJP में गए नेताओं के सामने बड़ी चुनौती

कांग्रेस ने विधानसभा में पराजय का मुंह देखने वाले सीडब्ल्यूसी मेंबर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को टिकट देकर जोर अजमाइश कर भाजपा के लगातार जीत पर विराम लगाने जुगत में लग चुकी है। वहीं बीजेपी से बागी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह गोगपा से मैदान में भाजपा के लिए आफत पैदाकर समीकरण बिगाड़ दोनों दलों को मुश्किल में डाल चुके है।

जहां अब तक भाजपा का कांग्रेस से सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा था तो वहीं अब बीजेपी से बागी नेता राज्यसभा सांसद की एंट्री के बाद अब दोनों दलों की जीत की राह सीधी नहीं बल्कि टेढ़ी हो चली है। वंही भाजपा के प्रत्याशी राजेश मिश्रा की माने तो वह जिले के विकास के साथ साथ BJP की योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा रहे है और लोगो से देश के प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांग रहे है।

Special Report: ‘लखटकिया जीत’ वाली बीजेपी! इस नाम की ग्वालियर चंबल अंचल में खूब हो रही चर्चा, जानिए आखिर क्या है वजह ?

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा किए गए वादे बेरोजगारी, काला धन, किसान कर्ज माफी, एमएसपी सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर कांग्रेस को जीतने के लिए वोट मांग रहे है। वहीं दोनों पार्टियों से इतर गोगपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह भाजपा पर निशाना साध भाजपा अब पुरानी भाजपा नहीं रहने का आरोप लगाया। उन्होंने खुद को जनता का जनसेवक बन अब सीधी के रुके विकास को पूरा करने का वादा कर लोगों से अपील कर रहे है।

Special Report: लोकसभा चुनाव से पहले दबबदल का खेल जारी, पार्टी बदलना किन नेताओं के लिए रहा फायदे का सौदा ?

बहरहाल सीधी लोकसभा सीट हमेशा से रोचक रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हमेशा पुराने चेहरे पर दाव लगाती रही, लेकिन इस बार नए चेहरे पर प्रयोग कितना सफल होता है। लगातार जीत की हैट्रिक लगा रही भाजपा जीत का सेहरा पहनती है या फिर इस लोकसभा चुनाव का सेहरा नए दूल्हे के सर फिट होगा, यह तो आने वाला परिणाम तय करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H