Lok Sabha Election 2024. बसपा ने पूर्व आयकर आयुक्त डॉ. राम समुझ को बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया है. गोरखपुर के एक मैरिज हॉल में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती यह घोषणा की है.
बता दें कि डॉ. राम समुझ सपा से चुनाव की तैयारी में थे, लेकिन गठबंधन में यह सीट कांग्रेस में खाते में चली गई और इसके बाद उन्होंने बसपा से टिकट हासिल किया है. गोला इलाके के गोपालपुर निवासी डॉ. राम समुझ ने दिसम्बर 2008 में दिल्ली से आयकर आयुक्त पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर राजनीति में कदम रखा. पहले उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया. 2009 में वे बांसगांव लोकसभा से तैयारी कर रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: मायावती ने की बड़ी घोषणा, कहा- हमारी सरकार बनी तो ‘पश्चिमी UP’ होगा अलग राज्य
फिर वे बसपा में चले गए और 2012 में खजनी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े, हालांकि वे चुनाव हार गए. 2019 में बसपा ने बांसगांव लोकसभा से प्रत्याशी बनाने का भरोसा दिया था पर सपा-बसपा गठबंधन में वे फिट नहीं बैठे. उसके बाद डा. रामसमुझ ने 2019 में एक बार फिर संसदीय बोर्ड की पहल पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. 2022 में वे सपा में आ गए. जब यह सीट गठबंधन में कांग्रेस के खाते में चली गई तो उन्होंने हाल में ही बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक