शब्बीर अहमद, भोपाल। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद ही निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए नए सिरे से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत 20 दिसंबर से नई मतदाता सूची पर काम शुरू किया जाएगा। वहीं 6 से 22 जनवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाएंगे।

MP Morning News: मुख्यमंत्री कौन पर सस्पेंस बरकरार, हार से सबक लेकर लोकसभा की तैयारी करेगी कांग्रेस, ठंठ हवाओं ने फिर सिहरन, 15 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

एक साल से चुनाव निपटाने में लगे कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव के बाद कुछ राहत की सांस ली ही थी की 5 दिसंबर को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची तैयार करने के लिए आदेश जारी कर दिए। जिसके चलते 6 से 22 जनवरी तक नए सिरे से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

10 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड, चंद्र तिलक के साथ आभूषण अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

जिसके लिए जिले के 2049 मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठेंगे और नाम जोड़ने, नाम काटने, नाम पता में बदलाव सहित वोटर लिस्ट से जुड़े काम करेंगे। बतादें कि, 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले अपना नाम जुड़वा सकेंगे। तो 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा। वहीं चुनाव को लेकर 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक मतदान केंद्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus