Lok Sabha Election Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज तीसरे चरण (Third Phase Voting 2024) का मतदान शुरु हो गया है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान 1300 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला होगा. मध्य प्रदेश की भी 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से मतदान की अपील की है.

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दिन मतदाताओं से खास अपील की. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.’ तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.

मुख्यमंत्री ने की जनता से अपील

डॉ मोहन यादव ने सोशल साइट X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”पहले मतदान, फिर जलपान…लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में लोकसभा क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में मतदान है.”

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ट्वीट

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”आप सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें, दिन की शुरुआत मतदान से करें. स्वयं कर्तव्य निर्वहन के साथ ही अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करें. आपका एक मत देश के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद है.”

MP Phase 3 Voting: पूर्व CM शिवराज ने परिवार संग किया मतदान, सभी 29 सीटों पर कमल खिलने का किया दावा, बोले- दिग्विजय चुनाव हार रहे

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की मतदान की अपील

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने भी जनता से अपील की है. उन्होंने कहा, ”आज अपने गृह ग्राम जैत स्थित खेड़ापति माता मंदिर एवं नर्मदा मैया का दर्शन-पूजन कर सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की. आज लोकसभा का मतदान है, इसलिए दर्शन-पूजन कर अब मताधिकार का उपयोग करने जा रहा हूं. आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने.”

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 : त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी मुरैना सीट, तीसरे चरण की 9 लोकसभा में सबसे संवेदनशील

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की मतदान अपील

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान केंद्र पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महार्पव है, भारत का विकास सुनिश्चित करना एक-एक नागरिक का कर्तव्य है.मैं सभी से पूर्ण रूप से मतदान करने की अपील करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जन-जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश का परचम विश्व पटल पर लहराने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करेगा.

India Election 2024 Phase 3rd Voting : एमपी की 9 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए किन प्रत्याशियों ने कहां किया मतदान ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H