Lok Sabha Election Phase 6 Voting. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी मतदान जारी है. इन सीटों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. यूपी की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम वोटिंग फूलपुर में 07.45 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर में 14.61 फीसदी मतदान हुआ है.

सुबह 9 बजे तक यहां पड़े इतने वोट-

  1. इलाहाबाद – 09.37 प्रतिशत
  2. अंबेडकरनगर – 14.61 प्रतिशत
  3. आजमगढ़ – 14.17 प्रतिशत
  4. बस्ती – 14.26 प्रतिशत
  5. भदोही – 12.84 प्रतिशत
  6. डुमरियागंज – 13.38 प्रतिशत
  7. जौनपुर – 12.91 प्रतिशत
  8. लालगंज – 10.95प्रतिशत
  9. मछलीशहर – 13.33 प्रतिशत
  10. फूलपुर – 07.45 प्रतिशत
  11. प्रतापगढ़ – 12.89 प्रतिशत
  12. संत कबीर नगर – 12.73 प्रतिशत
  13. श्रावस्ती – 09.95 प्रतिशत
  14. सुल्तानपुर – 14.11 प्रतिशत

जानिए किस सीट पर कौन है आमने-सामने

1. सुल्तानपुर में मेनका गांधी और राम भुआल के बीच टक्कर

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट भाजपा, सपा और बसपा की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. भाजपा ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी को मैदान पर उतारा है. सपा ने राम भुआल निषाद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने उदय राज वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की मेनका गांधी ने सपा के चंद्र भद्र सिंह को हराया था.

2. प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक रही है. यह सीट पहले कांग्रेस का गढ़ था. इसके बाद अब भाजपा का कब्जा है. वहीं इस बार प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर भाजपा, सपा और बसपा की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. इस सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को मैदान पर उतारा है. सपा ने शिवपाल सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने प्रथमेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने जीत हासिल की, उन्हें 4,36,291 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी के अशोक कुमार त्रिपाठी 3,18,539 वोटों केसाथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह 77,096 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.

3. फूलपुर में भाजपा सपा में जंग

फूलपुर लोकसभा सीट से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तीन बार लोकसभा का चुनाव जीते थे. इस सीट पर पं. नेहरू को लगातार 1962 तक जीत मिलती रही. लेकिन फूलपुर सीट में धीरे-धीरे कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती गई. अब इस सीट पर भाजपा और सपा का मुकाबला होगा. इस चुनाव में बीजेपी ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर फूलपुर विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने अमरनाथ मौर्य को मैदान पर उतारा है. इस चुनाव में दोनों के बीच टक्कर बताई जा रही है. वहीं बसपा ने जगन्नाथ पाल को प्रत्याशी बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की उम्मीदवार केसरी देवी पटेल ने सपा की उम्मीदवार पंधारी यादव को 1.70 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. 

4. इलाहाबाद में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला

इलाहाबाद सीट इन दिनों सुर्खियों में है. इस सीट में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है. सपा से कांग्रेस में शामिल हुए उज्ज्वल रमण सिंह को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने इस सीट पर रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को मौका दिया है. वहीं इलाबाद सीट पर बसपा ने रमेश कुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव 2019 मे इलाहाबाद से भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी. जिसमें उन्होंने सपा के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल हराया मात दी थी.

5. अंबेडकरनगर में त्रिकोणीय मुकाबला

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर भाजपा ने बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रितेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने लालजी वर्मा को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने कमर हयात को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने भाजपा के मुकुट भारती को हराया था.

6. श्रावस्ती में भाजपा, सपा और बसपा में जंग

श्रावस्ती लोकसभा सीट में भाजपा, सपा और बसपा में जंग दिखाई दे रही है. इस सीट में भाजपा ने साकेत मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने राम शिरोमणि वर्मा को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने मुईनुद्दीन अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में श्रास्वती सीट पर बसपा के राम शिरोमणि ने भाजपा के दद्दन मिश्र को हराया था.

7. डुमरियागंज त्रिकोणीय मुकाबला

डुमरियागंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने जगदंबिका पाल को मैदान पर उतारा है. सपा ने भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने मो. नदीम को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव 2019 में भाजपा के जगदंबिका पाल ने बसपा के अफताब आलम को हराया था.

8. बस्ती में भी भाजपा, सपा और बसपा की टक्कर

बस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा ने हरिश्चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने राम प्रसाद चौधरी को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के हरिश द्विवेदी ने बसपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को हराया था.

9. संत कबीर नगर में भी त्रिकोणीय मुकाबला

संत कबीर नगर लोकसभा सीट में भाजपा ने प्रवीण कुमार निषाद को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने नदीम अशरफ को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव 2019 में भाजपा के प्रवीण कुमार निषाद ने बसपा के भीष्म शंकर को हराया था.

10. लालगंज लोकसभा सीट

लालगंज लोकसभा सीट पर भाजप ने नीलम सोनकर को मैदान पर उतारा है. सपा ने दरोगा प्रसाद सरोज को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने इंदू चौधरी को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में बसपा की संगीता आजाद ने भाजपा की नीलम सोनकर को हराया था.

11. आजमगढ़ लोकसभा सीट

आजमगढ़ लोकसभा सीट में भाजपा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने धमेंद्र यादव को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने मशहद सबीहा अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में अखिलेश यादव ने भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया था.

12. जौनपुर लोकसभा सीट

जौनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में जौनपुर में बसपा के श्याम सिंह यादव ने भाजपा के कृष्णा प्रताप सिंह को हराया था.

13. मछलीशहर लोकसभा सीट

मछलीशहर लोकसभा सीट में भाजप ने भोलानाथ सरोज को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने प्रिया सरोज को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने कृपाशंकर सरोज को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में भाजपा के भोलानाथ सरोज ने बसपा के त्रिभुवनराम को हराया था.

14. भदोही लोकसभा सीट

भदोही लोकसभा सीट पर भाजपा ने विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है. तृणमूल कांग्रेस ने ललितेशपति त्रिपाठी को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने हरि शंकर को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भदोही सीट पर भाजपा के रमेश चंद ने बसपा के रंगनाथ मिश्र को हराया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक