Lok Sabha Election. सपा ने सलेमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. यहां से सपा ने पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर को प्रत्याशी घोषित किया है. वे 2009 में बसपा के टिकट पर यहां से सांसद चुने गए थे. 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में ये सीट बसपा के पास चली गई और बसपा के टिकट पर रमाशंकर कुशवाहा चुनाव लड़े, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कुशवाहा ने बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया.

वहीं सलेमपुर से भाजपा पहले ही वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. बसपा ने अभी यहां से अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बता दें कि रमाशंकर राजभर इस सीट से काफी समय से तैयारी कर रहे थे. पहली बार उन्होंने 2004 में सलेमपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस समय उन्हें सपा के हरिकेवल प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था. वे तीसरे नंबर पर रहे थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने हरिकेवल प्रसाद को हराकर अपना बदला पूरा किया. 

इसे भी पढ़ें – अमित शाह के आने से पहले आई आंधी, उड़ गया चुनावी सभा का टेंट, मोबाइल पर ऑनलाइन किया संबोधित

2014 के लोकसभा चुनाव में रमाशंकर राजभर को टिकट नहीं मिला. 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में ये सीट बसपा के पास चली गई और बसपा के टिकट पर आरएस कुशवाहा चुनाव मैदान में उतरे. हालांकि उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रमाशंकर सपा में शामिल हो गए. रमाशंकर राजभर देवरिया जिले के शिवपुर के रहने वाले हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. अब इस चुनाव में सपा ने रमाशंकर को मैदान पर उतारा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक