सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रदेश के सभी दिग्गज अलग-अलग क्षेत्रों का लगातार दौरा कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 28 मार्च को गुना और खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।

Kangana Ranaut पर विवादित पोस्ट का मामला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- …और क्या अपेक्षा की जा सकती है

इस दौरान मुख्यमंत्री चंदेरी विधानसभा के ईसागढ़ में केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसंवाद करेंगे और छतरपुर के चंदला में पार्टी प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Lok Sabha Elections First Phase: MP की 6 सीटों पर 113 नेता मैदान में, 5 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का सीधा मुकाबला तो एक पर त्रिकोणीय समीकरण

मुख्यमंत्री डॉ  मोहन यादव  28 मार्च गुरुवार को सुबह 11.40 बजे भोपाल से गुना लोकसभा की चंदेरी विधानसभा के ईसागढ़ पहुंचकर में जनसंवाद करेंगे। जिसके बाद दोपहर 3 बजे खजुराहो लोकसभा के छतरपुर के चंदला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम 5 बजे स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर छतरपुर के ग्राम बसारी पहुंचेगे। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे ग्राम बसारी में आयोजित बुंदेली उत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8.40 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H