राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले, दूसरे तीसरे चरण (1st, 2nd and 3rd Phase Voting) की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण (3rd Phase of Lok Sabha Elections 2024) में मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान समाप्त हो गया है. चौथे चरण (4th Phase Voting) का मतदान 13 मई को होगा. कांग्रेस (Congress) अब चौथे चरण की तैयारी में जुट गई है. मध्य प्रदेश (Lok Sabha Election in Madhya Pradesh) में भी 8 सीटों पर चुनाव होगा. जिसको लेकर कांग्रेस ने ने बड़ा दावा किया है.

Congress का बड़ा दावा

दरअसल, चुनाव के चौथे चरण को कांग्रेस जी जान से जुटी है. चौथे चरण को लेकर कांग्रेस ने 8 लोकसभा सीटों में से 7 सीट जीतने का दावा किया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि मालवा निमाड़ की सीट कांग्रेस जीत रही है. आठ में से 7 सीट कांग्रेस की मतदाताओं के रुझान से समझ आ रहा है.

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं कांग्रेस के इस दावे बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि कांग्रेस 29 में से एक भी सीट नहीं जीत रही है. कांग्रेस में न कैंडिडेट का मन है, न कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा किस कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन के लिए कांग्रेस इस तरह के बयान देकर असफल प्रयास कर रही है.

मतदान की गोपनीयता भंग करना भारी पड़ा: 2 मतदाताओं पर FIR, वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT का Video बनाकर किया Viral

13 मई को होगा मतदान

गौरतलब है कि चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को मतदान होना है. इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में देवास (Dewas Lok Sabha Constituency), उज्जैन (Ujjain Lok Sabha Constituency), मंदसौर (Mandsaur Lok Sabha Constituency), रतलाम (Ratlam Lok Sabha Constituency), धार (Dhar Lok Sabha Constituency), इंदौर (Indore Lok Sabha Constituency), खरगोन (Khargone Lok Sabha Constituency), खंडवा (Khandwa Lok Sabha Constituency) शामिल है.

कहां कितने उम्मीदवार हैं?

चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा है. लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास (SC) में 8 कैंडिटेट, उज्जैन (SC) में 9 उम्मीदवार, मंदसौर में 8 अभ्यर्थी, रतलाम (ST) में 12 प्रत्याशी, धार (ST) में 7 उम्मीदवार, इंदौर में 14, खरगौन (ST) में 5 और खंडवा में 11 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं.

MP में 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग: राजगढ़ में सबसे ज्यादा, ग्वालियर में 40 साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें 2014 और 2019 में कितने प्रतिशत हुआ था मतदान

आमने-सामने ये उम्मीदवार

लोकसभा सीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
खरगोनगजेंद्र सिंह पटेलपोरलाल खरते
देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीय
उज्जैनअनिल फिरोजियामहेश परमार
मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जर
खंडवाज्ञानेश्वर पाटिलनरेंद्र पटेल
रतलामअनीता नागर सिंह चौहानकांतिलाल भूरिया
धारसावित्री ठाकुरराधेश्याम मूवेल
इंदौरशंकर लालवानी
लोकसभा सीट और बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें: MP में CM मोहन ने झोंकी ताकत: धार, रतलाम और उज्जैन लोकसभा क्षेत्रों में की जन सभा, कांग्रेस पर साधा निशाना 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H