भोपाल ब्यूरो. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में इलेक्शन होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल का होगा. इससे पहले एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सतना से मौजूदा सांसद और प्रत्याशी गणेश सिंह नजर आ रहे हैं.

सतना सांसद गणेश सिंह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं, “कसर नहीं छोड़ना हैं, मुश्किल से 50-60 दिन मिलेंगे, इसलिए इन 50-60 दिनों में अपना लक्ष्य अर्जुन की उस मछली की आंख की तरह ही होना चाहिए. हम बूथ कैसे जीते, साम-दाम-दंड-भेद-अस्त्र-शस्त्र जो भी चलाना पड़े. बूथ जीतना है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है.” इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि घर-घर जाएंगे और मोदी के नाम की अलख जगाएंगे, कमल को वोट दिलाएंगे.

सतना सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के उचेहरा में दिए भाषण पर सियासत गरमा गई है. उनके भाषण पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सांसद गणेश सिंह वोट के खातिर लोगों को उकसा रहे हैं. वो उपद्रव करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

बता दें कि गणेश सिंह को बीजेपी ने एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले 1993 में गणेश सिंह जनता दल की टिकट विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. जिसमें उनकी हार हुई थी. वहीं साल 2004 में गणेश सिंह पहली बार सांसद बने थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 2 लाख 31 हजार 473 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने उन्हें सतना सीट से 2023 में विधानसभा चुनाव भी लड़वाया था, लेकिन वे 4400 वोट से हार गए थे.

सतना सांसद गणेश सिंह हाल ही में सीएम डॉ मोहन यादव के एक कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए महिला दिवस पर महिला मंत्री की कुर्सी पर बैठ गए थे. और अब एक बार फिर उनका यह वीडियो सामने आया है. जिसमें चुनाव जीतने के लिए अस्त्र और शस्त्र चलाने की बात कर रहे हैं.

एमपी में चार चरणों में होगा चुनाव

गौरतलब है कि प्रदेश में चार चरणों मे चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरा चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, तीसरा चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग होगा. इसके अलावा चौथा और अंतिम चरण का चुनाव 13 मई को होगा. जिसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H