पॉलिटिकल डेस्क। Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं चुनाव में धनबल का इस्तेमाल भी जमकर हो रहा है। चुनाव आयोग (election Commission) ने 1 मार्च से 13 अप्रैल तक चेकिंग के दौरान देश भर में 4,658 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इनमें कैश, सोना-चांदी, शराब, ड्रग्स और कीमती सामान शामिल हैं। यह लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। वहीं आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 3475 करोड़ रुपए सीज किए थे।आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में धनबल के प्रभाव को रोकने के लिए हम हर दिन 100 करोड़ रुपये का पैसा जब्त कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि अब तक हमने 4,000 करोड़ से ज्यादा जब्त किए हैं।
PM Modi Target On Rahul Gandhi: पीएम बोले- ‘खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हुआ तो केरल भागे, यहां भी…’
आयोग ने कहा कि 395.95 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है और 489.31 करोड़ रुपये की शराब, 2068.58 करोड़ रुपये की दवाएं, 562.10 करोड़ रूपए का सोना और 1142.49 करोड़ रूपए का अन्य सामान जब्त किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक