पॉलिटिकल डेस्क। PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव की पहली वोटिंग से तीन दिन पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिए हैं। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बीजेपी (BJP) के विजन 2047 को लेकर अपनी सोच स्पष्ट की। वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी अपनी राय स्पष्ट की। साथ ही इंटरव्यू में राम मंदिर, DMK का सनातन विरोधी मुद्दा, यूक्रेन-रूस जंग, इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bond), भारत के विकास का रोडमैप जैसे कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी अपना इंटरव्यू अपने सोशल मीडिय़ा एकाउंट पर भी शेयर किया है।

PM Modi Target On Rahul Gandhi: पीएम बोले- ‘खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हुआ तो केरल भागे, यहां भी…’

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द किए जाने पर कहा कि जब वो (विपक्ष) इस पर ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे।

Manish Sisodia in jail: केजरीवाल और के कविता के बाद मनीष सिसोदिया को भी झटका, कोर्ट से नहीं मिली राहत

इंटरव्यू में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की भारत यात्रा और उनके पीएम मोदी का प्रशंसक होने पर भी सवाल किया गया। जब पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या भारत में टेस्ला की कारें और स्टारलिंक जैसे प्रोजेक्ट आएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि एलन मस्क मोदी के प्रशंसक हैं, ये अलग चीज है, लेकिन वो भारत के प्रशंसक हैं।

CM Arvind Kejriwal को सुप्रीम झटकाः जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, ED को भी थमाया नोटिस
पीएम मोदी की ओर से रैलियों में 2024 की जगह 2047 को लक्ष्य बताने और तब तक क्या कुछ होगा, के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें विकास कार्यों की गति भी बढ़ानी है और उनका स्केल भी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि देश के सामने एक अवसर है कि एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल। उनका पांच-छह दशक का काम और मेरा सिर्फ दस साल का काम। ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ के बाद क्या देश में ‘मोदी इज भारत, भारत इज मोदी’ का माहौल बन रहा है के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ये कहता है, जो मैं खुद भी एहसास करता हूं कि ये मां भारती का बेटा है।

Soundarya Jagdish Death: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश ने की सुसाइड, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

तमिलनाडु के नेताओं द्वारा सनातन के खिलाफ बयान पर मोदी ने कहा कि ये सवाल कांग्रेस को पूछना चाहिए। तुम्हारी क्या मजबूरी है। सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ तुम (कांग्रेस) क्यों बैठे हो। DMK का जन्म शायद इस नफरत में हुआ होगा। DMK के प्रति जितना जबर्दस्त गुस्सा पैदा हुआ है, उसकी मैं कल्पना नहीं कर सकता। वो गुस्सा बीजेपी की तरफ डायवर्ट हो रहा है, पॉजिटिव वे (सकारात्मक रूप) में।