Lok Sabha Election 2024. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब खुद कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे. इसकी पुष्टी पार्टी ने ट्वीट कर की है. सपा की तरफ से बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन करेंगे.
बता दें कि दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था. तेज प्रताप 24 अप्रैल को अपना नामांकन भी दाखिल करने वाले थे. लेकिन, इस कार्यक्रम को टाल दिया गया और अब उनकी जगह अखिलेश यादव को मैदान में उतारा गया है.
इसे भी पढ़ें – स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर कसा तंज, कहा- जीजा हो या साला अमेठी में हर वोटर है मोदी का मतवाला
अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें कि तेज प्रताप लालू यादव के सबसे छोटे दामाद हैं. उनकी लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी से शादी हुई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक