शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कल 7 मई को 9 लोकसभा की 19 जिलों में वोटिंग होगी। मतदान सामग्री वितरण का काम लगभग पूरा हो गया है। गर्मी को देखते हुए सामग्री वितरण केंद्र पर मिनी आईसीयू बनाया गया है।
एमपी में लोकसभा इलेक्शन को लेकर राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा करते हुए अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता है। जिसमें 85 साल प्लस के 88 हजार और 100 साल के ऊपर 1 हजार 804 वोटर्स है।
इन लोकसभा सीटों पर 20 हजार 456 पोलिंग बूथ पर कल वोटिंग होगी। 2 हजार 43 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया है। 75 मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग करेंगे। इनमें 5 हजार 744 मतदान केंद्र संवेदनशील है। 299 फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ ही 36 SST तैनात रहेगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 280 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है। ग्वालियर चंबल में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकांश केंद्रों पर खासकर भिंड और मुरैना में कैमरों के जरिए वेबकास्टिग होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक